Invalid slider ID or alias.

सांसद जसकौर के धरने पर बैठे किसानों पर दिए गए विवादित बयान की पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने की निंदा।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा के दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उठा सियासी बवाल अभी थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है । दौसा से सांसद जसकौर के किसानों के संदर्भ में दिए गए बयान की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कड़ी निन्दा की है । उन्होंने कहा कि ” आज देश का किसान सड़कों पर है लेकिन मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाने में लगी हुई है। डोटासरा ने कहा कि जसकौर मीणा का दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के सन्दर्भ में दिया गया बयान बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है ।
गौरतलब है कि दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा ने मंगलवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र के सिंगवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए एक शिलान्यास कार्यक्रम में मीडिया को सम्बोधित करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर कृषि विधेयको के मामले में धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी बताते हुए कहा था कि “धरने पर बैठे किसान आतंकवादी है व खालिस्तान का झंडा लेकर तथा एके 47 लेकर बैठे हुए है।” जिसके बाद सांसद के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है ।

Don`t copy text!