वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।राजकीय महाविद्यालय प्रागंण पर मददगार सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए नगरवासियों की स्मृति एवं श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को दिवंगत कोरोना फाईटर एवं कोतवाली थाने के हेड कानिस्टेबल जगदीश सरगरा, सहकारी नेता रामविलास धूत, सामजसेवी व व्यवसायी बालकिशन शारदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओकारलाल मेनारिया भावलियां, रामगोपाल खण्डेलवाल, रिखब कुमार विराणी, महिपालसिंह राठौड, हाजी नूर शोरगर, रहमतुल्ला खान, पत्थर व्यवसायी गोविन्द अग्रवाल व उनके पुत्र जय अग्रवाल, डाॅ. नूरूल एन व उनकी पत्नी यास्मीन शगुफ्ता, समाचार पत्र विक्रेता जगदीश सोमाणी एवं उनके भाई प्रहलाद सोमानी, शिक्षाविद श्यामराव चव्हाण एवं राजेश सेन के चित्र पर सोसायटी के अध्यक्ष शाकिर, कृति संस्थान सचिव सिराज अहमद, पूर्व पार्षद फिरोज मेव, सीके ग्रुप के डायरेक्टर इमरान खान, वसीम खान, अतिथि अय्यूब खान, सुरेश झंवर, तरूण सालेचा, मानवेन्द्रसिंह चैहान, वजाहत खान, शाकिल अहमद,खुर्शीद ऐजाजीएसमीर खानए अशरफ मेव एवं समाचार पत्र विक्रेता अजय सोमानी आदि ने पुष्पाजंली अर्पित कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच निम्बाहेड़ा के अम्बेडकर क्लब व 11 स्टार क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें स्टार क्लब ने 4 विकेटो से जीत हासिल की। दूसरा मैच एमपी के डीकेन एवं निम्बाहेड़ा के डी यंग स्टार मध्य खेला गया, जिसमें डीकेन की टीम 14 रनो से विजय रही। प्रेमप्रकाश व एहसान खान ने एम्पायरिंग की, जबकि भाईजान व शकील खान ने काॅमेंट्री की एवं डाॅ. अरशद खान ने स्कोरर रहे। प्रतियोगिता समिति के राशिद खान, फिरोज खान, आसिम खान, दिलावर खान, नईम, राहुल, अमजद, याकूब मुल्तानी, समीर, नफीस, सलीम, जीशान, इमरान मैक्सवेल, अनवर खान, आफताब खान ने अतिथियों एवं उद्घाटन मैच के खिलाडियों का स्वागत किया। आनन्द सालेचा, मनोज चपलोत, सुरेन्द्र मारू, नवीन खण्डेलवाल, एसएस अग्रवाल, भोपालसिंह बोडाणा, जफर उस्ताद, जाहिद खान, तालिब अहमद, कलीम खान सहित बडी संख्या में खेल प्रेमियों ने क्रिकेट मैचो का आनन्द उठाया। सोसायटी के अध्यक्ष शाकिर पेंटर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की 16 टीमे भाग ले रही है। विजेता टीम को 51 हजार रूपये व उप विजेता टीम को 21 हजार रूपये के साथ ही ट्राफी प्रदान की जाएगी।