Invalid slider ID or alias.

नागौर में साधु संतों, मंदिर अर्चक, सामाजिक संगठनों व नागरिकों की विचार गोष्ठी हुई संपन्न।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर। 22 जनवरी के लिए बनाई गई रूपरेखा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त संपूर्ण देश में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के निमित्त बैठक संपन्न हुई। इंदिरा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में यह विचार गोष्ठी व बैठक आयोजित हुई। इस विचार गोष्ठी में संत शक्ति के पावन सान्निध्य में मंदिर पुजारी, अर्चक विभिन्न मंदिरों के ट्रस्टी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में मंहत जानकीदास महाराज, संत भागीरथ राम महाराज, संत हरि नारायण शास्त्री, साध्वी सीताबाई, संत श्यामदास महाराज, साध्वी सुखी बाई, संत चेतन राम महाराज सहित अनेक संत शक्ति का पावन सान्निध्य मिला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग संघचालक डॉ के आर गोड, जिला संघचालक मुकेश भाटी, नगर संघचालक मांगीलाल बंसल तथा नरोत्तम पाठक का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार का मार्गदर्शन मिला।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लगभग 5 सौ वर्षों के संघर्ष व 4 लाख श्रद्धालुओं के बलिदान के पश्चात 22 जनवरी को गौरवान्वित करने वाला अवसर प्राप्त हुआ है। लगभग पौने चार लाख गांवों में 1988 में संपन्न रामशिला पूजन, 1990 की कार सेवा व 1992 की कार सेवा सहित अनेक अभियानों व कार्यक्रमों के बाद यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के पश्चात 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन से इस कार्य का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि राम इस देश की आत्मा है। इसलिए प्रत्येक परिवार से सहयोग लेने के भाव से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से समर्पण निधि का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 10 से लेकर 10 करोड़ तक का सहयोग श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया। जोधपुर प्रांत में इस निमित्त 220 करोड़ की राशि समर्पित की गई। अब घर-घर संपर्क अभियान के तहत संपूर्ण देश में 6 लाख गांवों में प्रत्येक श्रद्धालु परिवार में संपर्क करके अक्षत के माध्यम से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम प्रत्येक बस्ती व मोहल्ले, गांव के मंदिर आधारित कार्यक्रम है। हम सबको इस वर्ष दूसरी बार 22 जनवरी को दीपोत्सव का पर्व आयोजित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए 22 जनवरी को 10 बजे से लेकर 2 बजे तक प्रत्येक मोहल्ले का मंदिर अयोध्या जन्मभूमि मंदिर बने, प्रत्येक मोहल्ला अयोध्या धाम बने इस भाव जागरण के साथ इस वैश्विक कार्यक्रम सफल करना है। अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर केवल मंदिर मात्र नहीं है। यह एक राष्ट्र मंदिर भी है। इसलिए अतिरिक्त सावधानी के साथ-साथ संयम रखें व अनुशासन, मर्यादा का पालन करें। कार्यक्रम में संत जानकीदास महाराज व विभाग प्रचारक गिरधारी लाल ने भी 22 जनवरी के कार्यक्रम के निमित्त कार्य योजना का विवेचन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मेघराज राव ने किया जबकि जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत द्वारा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के पुखराज सांखला प्रवीण बंठिया, राधेश्याम टोगसिया, नीलू खङलोया, बबीता बेनीवाल, अनुपमा उपाध्याय,बालमुकुंद ओझा, प्रताप सिंह राजपुरोहित, रामनिवास झाड़वाल, गणेश त्रिवेदी, पिंटू राव, अनिल खदाव बालमुकुंद ओझा, पूर्व विधायक मोहन राम चौधरी, भोजराज सारस्वत, संजय सोनी, नटवर राज, नृत्य गोपाल मित्तल, तुलसीराम मेघवाल, रामनिवास सांखला, सुधा अग्रवाल, सरोज प्रजापत, रमेश अपूर्वा, आनंद अग्रवाल, रामकुमार भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।

Don`t copy text!