वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सावा निवासी एक वृद्धा द्वारा जेठ के बेटे सहित दो-तीन जनो के खिलाफ धोखे से जमीन अपने नाम करवाने, जमीन व रूपया हड़पने तथा नहीं देने पर जबरन छीनने का आरोप लगाकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
सावा निवासी 62 वर्षीय सोहनी बाई बेवा बंशीलाल तेली ने ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद जेठ के पुत्र को गोद लेने की बात कही जिस पर भतीजे ने गोदनामा लिखाने के नाम पर दान पत्र लिखवा कर वृद्धा की जमीन को अपने नाम पर कर लेने तथा उसको अन्य को बेचने का आरोप लगाया। जिस जमीन पर वृद्धा वर्षों से कब्जे काश्त कर रही है उसका सौदा अन्य को कर दिये जाने से खरीददार द्वारा जेठ के बेटे के साथ मिलकर वृद्धा को जमीन से बेदखल करने के लिए धमकाया जा रहा है तथा मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की जा रही है। इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस में करने पर कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई।