एटीबीएफ नेकी की दीवार पर पहुचे करीब 40 हजार जोड़ी कपड़े, अब गांव गांव वितरित कर जरूरतमंदों की कर रहे मदद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आचार्य तुलसी बहुउद्देशिय फाऊण्डेशन एटीबीएफ द्वारा संचालित नेकी की दिवार पर प्रतिदीन लगभग 300 से 500 जोडी कपड़ों का आवागमन निर्बाध चल रहा है इसके बाद भी कपडो का लगातार आवागमन बना हुआ है जो लगभग 30 से 40 हजार जोडी कपड़े चप्पल एवं अन्य सामग्री का स्टॉक के रूप में एटीबीएफ द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर उपलब्ध हो गया।
एटीबीएफ़ के देव शर्मा के अनुसार उपलब्ध सामग्री को वास्तविक जरुरत मंद तक पहुंचाने के लिये संस्थापक सुनील ढीलीवाल की सहमति से पांच पिकअप व पांच ऑटो लोड कर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण हेतु भेजे गये। जिसमे एक पिकअप निम्बाहेड़ा महिला टीम एटीबीएफ को ललित टेहल्यानी द्वारा सौंपी गई। दूसरी पिकअप भादसोड़ा सुरेश चण्डालिया को कुन्दन गुर्जर द्वारा तीसरी केल्झर व आसपास क्षेत्रों में कॉर्डिनेटर नासिर हुसैन द्वारा वितरित किये गये चौथी गिलुण्ड क्षेत्र में अंकित चौपडा को अपुल चीपड द्वारा हस्तांतरित की गई। पांचवी अभयपुरा घाटा के लिये संजय जैन द्वारा सरपंच रघुवीर सिंह को सौंपी गई इसी क्रम में एक ओटो कॉर्डिनेटर मदन गिरी द्वारा लोड करवा स्वयं वितरण किया गया।दूसरा ऑटो शाहनवाज शैख एवम मो असफाक व टीम एटीबीएफ मोहर मंगरी में वितरण किया गया। तीसरा ऑटो मुकेश शर्मा एवं बालकिशन भोई द्वारा हडमाला कच्ची बस्ती में जरूरतमन्दो तक पहुंचाया गया। चौथा ऑटो रामदेव जी का चन्देरिया रेनू उपाध्याय एव मुकेश शर्मा को कैलाश सोनी द्वारा वितरण हेतु सोपा गया पांचवा ऑटो दिनेश वैष्णव, राजमल प्रजापत, लक्षमण छीपा, राजकुमार कुमावत,उषा कुमावत आदि के सहयोग से भदेसर मोहित खटोड़ तक पहुंचाया गया।
अर्पित बोहरा के अनुसार समस्त वाहनों को संस्थापक सुनील ढीलीवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक ढीलीवाल ने सभी को निर्देशित किया कि तमाम वस्तुएं वास्तविक जरूरत मन्द तक पहुंचे इसके लिये समस्त टीम कॉर्डिनेटर्स वितरण व्यवस्था पर निगाह रखें।
उन्होंने विशिष्ट सेवाओं के लिए मोहम्मद इमरान,भेरू गाडरी एवं रमेश जायसवाल का आभार व्यक्त किया।
निंबाहेड़ा महिला टीम से वर्षा कृपलानी एवं ज्योत्सना वीरवाल ने समस्त कोऑर्डिनेटर टीम चित्तौड़गढ़ की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए एटीबीएफ की तमाम योजनाओं में महिला टीम निंबाहेड़ा की सहभागिता का संकल्प लिया।