Invalid slider ID or alias.

अजमेर- फुले जयंती पर माली सेना अजमेर शिक्षण सामग्री गरीब बच्चियों को भेट कर मानयेगे जन्म जयंती।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमति रेखा कुमावत।


अजमेर।देश की प्रथम महिला शिक्षिका की जन्म जयंती 3 जनवरी दिन होता है इसी उपलक्ष पर माली सेना अजमेर गरीब बचो को कॉपी ,किताब, पेन, पेंसिल, स्कूल बैग, बाटेगे।
जिस तरह महात्मा ज्योतिबा फूले जी ने महिला उत्थान के लिए सर्व प्रथम अपनी पत्नी को शिक्षित किया फिर दोनो फूले दम्पत्नी ने गांव गांव में स्कूल खोल बचो को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया गरीब बचो को शिक्षित बनाया उसी तरह माली सेना अजमेर के सभी साथी उनके बताए मार्गदर्शन चल कर गरीब बच्चियों को शिक्षण सामग्री बाटेगै ।इस तरह महात्मा ज्योतिबा फूले,मां सावित्री बाई फूले के किए गए कार्यों को अनुसरण करते हुए रखा गया है इस दिन को और यादगार और उनकी प्रेरणादायक बने और उनके सपनो का भारत बने और हर वर्ग शिक्षा प्राप्त करे।इसी उद्देश से माली सेना अजमेर राजस्थान सदा शिक्षा हित में सदा साथ है। आगामी 3 जनवरी को गरीब बच्चियों को बचो को सुबह 10 बजे फूले सर्कल जरूर लाए अपने अपने क्षेत्र से जिनको शिक्षण सामग्री बाट सके।

Don`t copy text!