Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-गोपालपुरा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे विधायक डॉ सुरेश धाकड़।

 

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा। भैंसरोडगढ़ के निकट गोपालपुरा गांव में चल सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन व पूर्णाहुती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ पहुंचे कथा में। कथावाचक अलका शर्मा का लिया आशीर्वाद लिया। और भगवान की आरती की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा धार्मिक कार्यक्रम होना चाहिए। इससे भगवान के प्रति की आस्था बढ़ती है। साथ ही भाईचारा बढ़ता है। हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहता है। विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने कहा कि क्षेत्र में बिजली समस्या के लिए शीघ्र ही गोपालपुरा में ग्रिड बनवाया जाएगा। माता बहनों के लिए हर घर में पीने का पानी की व्यवस्था नल चालू करवाया जाएगा। समापन व पूर्णाहुति के अवसर पर कथावाचक अलका शर्मा जी द्बारा भगवान श्री कृष्णा सुदामा मिलन कथा का वर्णन किया गया।
क्षेत्रीय विधायक के साथ भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा, किसाननेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा, जिला परिषद सदस्य अमर सिंह हाड़ा, अभिषेक जैन, श्री कृष्ण मित्र मंडल अध्यक्ष घीसालाल मेवाड़ा, उपाध्याय अम्बालाल धाकड़, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लाल धाकड़, भागचंद धाकड़, दिनेश पुरी गोस्वामी, कैलाश नाथ, फोरूलाल राठौड़ व श्रद्धालु रहे मोजूद।

Don`t copy text!