पुण्य तिथि पर महाराणा प्रताप को याद कर अर्पित किए श्रद्धासुमन चित्तौड़गढ़ के प्रताप स्मारक पर चढ़ाया केसरिया ध्वज।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 424 वी पुण्यतिथि पर राजपूत समाज सहित विभिन्न समाजों ,संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने” प्रताप स्मारक” प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व प्रताप स्पोर्ट्स क्लब संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति केसरिया ध्वज चढ़ाया गया। तत्पश्चात पार्क में महाराणा प्रताप के चित्र पर धूप- दीप कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तखत सिंह फाचर सोलंकी, चित्तौडी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, सत्यनारायण व्यायामशाला के कमल गुर्जर,देवी सिंह राव, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब संस्थान के चावन्ड सिह दांतड़ा बांध ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत आदि ने विचार गोष्ठी में महाराणा प्रताप के जीवन मूल्यों व आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए और कहा कि 19 जनवरी आज ही के दिन स्वतंत्रता व स्वाभिमान के पुजारी महाराणा प्रताप ने चावंड में अंतिम सांस ली। पुष्पांजलि कार्यक्रम में श्री भूपाल शिक्षा समिति के प्रबंधक लाल सिंह भाटी, कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सिंह नाहरगढ़, जोहर स्मृति संस्थान के कोषाध्यक्ष नरपत सिह जी भाटी, क्षत्रिय युवक संघ के गंगा सिंह साजियाली, क्षत्रिय सेवा संस्थान सेती के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौड़ व सोहन सिंह सावा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के कान सिंह सुहावा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लाल सिंह अमराना, भंवर सिंह नेतावल गढ़, एस बी आई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र सिंह भाटी, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के योगेंद्र पाल सिंह राठौड़,भंवर सिंह व वीरेंद्र सिंह साकड़ा खेड़ा, पर्यावरणविद भगवत सिंह चित्तौड़ खेड़ा, भोजराज सिंह गोपाल सिंह भाटी, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण सिंह चौहान राजेंद्र सिंह परिहार, शब्बीर खान सहित विभिन्न समाजों, संगठनों व संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।