वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जांगिड़ समाज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति ने बताया कि जांगिड़ प्रीमियर लीग सीजन 4 का आयोजन गंगरार उपखण्ड के बोरदा में किया जा रहा है, सोमवार को इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें उद्घाटन में भटवाड़ा ओर बनाकिया के बीच खेला गया जिसमें भटवाड़ा ने मैच जीता, दूसरा मैच सावा ओर सिरोड़ी के बीच हुआ जिसमें सिरोड़ी विजयी रहा, तीसरा मैच चिकसी ओर अमराना के बीच खेला गया जिसमें चिकसी ने मैच जीता, वही पहले दिन का अंतिम मैच कश्मोर ओर चित्तोड़ दुर्ग टीम के बीच हुआ जिसमे कश्मोर ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, जिला महामंत्री रघु शर्मा, भाजपा कार्यलय प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोटूलाल सुथार, पूर्व जिला परिषद सदस्य एव सरपंच ओंकार लाल धाकड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्योतिष पुरोहित, रमेश पूर्बिया पूर्व मण्डल अध्यक्ष, पप्पू गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि बोरदा, भूपेंद्र सालवी मण्डल महामंत्री, रमेश सुथार चिकसी सोशल मीडिया संयोजक आदि का आयोजन समिति, खेल प्रेमियों ओर ग्रामीणों ने माला, साफा एव चारभूजा नाथ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
आयोजन में सहयोगी रहे अरिहंत एल्युमिनियम से सुरेंद्र जैन, ब्ल्यूकोट से अविनाश भाणावत भी पहुचे जिनका आयोजक समिति ने स्वागत किया।
इस दौरान नाथू सुथार, रमेश, प्रहलाद, कैलाश, शम्भू भटवाड़ा, राजकुमार लालजी खेड़ा, देवराज कश्मोर, गोपाल गुर्जर, मनोज गुर्जर, अभिषेक, लोकेश, राजू, धोबी, नानालाल भील सहित विश्वकर्मा समाज एव ग्रामवासी बोरदा मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख बडौली ने कहा कि जांगिड़ समाज मे कार्य करने की क्षमता और हुनर है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ा योगदान इस समाज का है, उन्होंने कहा देश विकसित तब होगा जब देश का हर गांव व ढाणी विकसित होंगे उसके लिए गांवो में ही रोजगार उपलब्ध होने आवश्यक है।
इस दौरान रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव ने भी सम्बोधित किया।
गोटूलाल लाल सुथार ने आभार प्रकट किया।