वीरधरा न्यूज़।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।उपखंड मुख्यालय पर स्थित गणपति नगर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। लक्ष्मी गार्डन से लेकर कोली कोठी तक कीचड़ युक्त पानी नालियों मे अटका पड़ा है। दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है।मिट्टी के ढेर नालियों के ऊपर पड़े हुए हैं। नालियां कचरे से भरी हुई होने के कारण कीचड़ युक्त पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके कारण सड़क लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो रहा है। कचरे और गंदगी फैली होने के कारण कई कई बीमारियां फैलने का अंदेशा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काफी दिनों से कचरा नहीं उठाया गया है। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक द्वारा मामले में निगरानी नहीं किए जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है।कूड़ेदानों में कचरा भरा पड़ा है।गणपति नगर के निवासियों राजकुमार पाराशर, वीरेंद्र तिवाड़ी,पप्पू सैनी, कमलेश सैनी, जीतू सैनी ,मुरलीधर सैनी सहित अनेक लोगों ने इस मामले पर ध्यान देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।