कांग्रेस ने मनाया 139वा स्थापना दिवस, किया झंडारोहण एवं कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी। कोंग्रेस पार्टी में कई नेता जो देश के लिए बलिदान हुए हैं: पूर्व मंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का 139वा स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मनाया गया, इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गाडन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के लंबे इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा छत्तीस ही कॉम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अपने विचार प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को बताते हुवे कहा कि कांग्रेस पार्टी दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है इस पार्टी में कितने नेता जो देश के लिए बलिदान हुए हैं इस अवसर पर उन बलिदान हुए नेताओं को याद करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आव्हान किया एवं राहुल गांधी जी के द्वारा पहले भारत जोड़ो यात्रा एवं अब न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी आमजन के लिए हमेशा संघर्ष कर रहे हैं इस अवसर पर बड़ी सादड़ी के प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट, सभापति संदीप शर्मा, संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा, पीसीसी सचिव हनुमान सिंह बोहड़ा, रणजीत लोठ, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, अनिल सोनी, रोशन लाल जाट, श्रीलाल अहीर, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह राठौड़,एहसान पठान, शंभू लाल सुथार, सैयद असलम अली, सूरजमल पाटीदार, कमल गुर्जर,पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला,आजाद पालीवाल,अंबालाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट धमाणा, विजय चौहान,राजदीप सिंह राणावत,विजय चौधरी, प्रवक्ता नवरत्न जीनगर, शंभूलाल प्रजापत, राकेश गारू, टिंकू दमानी, राजेश सरगरा, दुर्गा शंकर तिवारी, गौतम विजयवर्गीय, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, इम्तियाज हुसैन, नरेंद्र विजयवर्गीय, रामेश्वर लाल अहीर, उदय लाल रेगर, रमेश चंद्र लड्ढा, विनोद कुमार लड्डा, मोहनलाल गाडरी, नानालाल अहीर, चंदन सिंह कोठारी, राजेंद्र खोईवाल, भैरूलाल जाट, रामलाल जाट, कौशल बेरवा, बद्रीलाल जाट, सुमित मीणा, अनुराग शर्मा, नानालाल जाट, प्रहलाद जाट, सुनील कुमार जटिया, सत्यनारायण गेलड़ा, शिव शंकर दाधिच, कमलेश कुमार त्रिवेदी, संजय कुमार मंडोवरा,रमेश मेघवाल, दिनेश चंद्र खटीक, बालू राम जाट, माधव लाल अहीर, मनीष चावला,रामेश्वर लाल बेरवा, युवराज सिंह चुंडावत, गोपीलाल रेगर, गणेश माली, अशोक शर्मा, प्रभु लाल रेगर, तिलकराम जरौली, सहित जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।