Invalid slider ID or alias.

शाहपुरा-भटेड़ा में अवैध कोयला भट्टियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।


शाहपुरा। बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में गुरुवार को लगभग 50 से 60 अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अपना बुलडोजर चला दिया। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कोयला भट्टियों के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
चरागाह भूमि व बिलानाम भूमि पर जगह-जगह कोयला माफियाओं ने अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जे करके अवैध भट्टिया तैयार कर रखी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग अंग्रेजी बबुल की आड़ में निषेध पेड़ों नीम खेजड़ी देशी बबुल आदि अन्य पेड़ों की कटाई करके भी कोयला बनाने का काम करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन को पिछले दिनों ज्ञापन देकर भी अवैध कोयला भट्टियों पर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज कर कोई कार्यवाही नहीं की। इसी के साथ हाल ही में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर रायला में नवनिर्वाचित विधायक बैरवा ने प्रशासन को अवैध कोयला भट्टियों से चारागाह व सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर भट्टिया हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पटवारीयों से उनके क्षेत्र में चल रही अवैध कोयला भट्टियों की रिपोर्ट लेकर उन पर कार्रवाई की जारी है। कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी नेहा छीपा तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर बनेड़ा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Don`t copy text!