Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सेमलपुरा पंचायत में शिविर हुआ संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।बेंगू@ श्री महेन्द्र धाकड़।

चितौड़गढ़। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ बुधवार को सेमलपुरा के विद्यालय मे पहुचा, जहा शिविर आयोजित हुआ।
युवा मोर्चा के किशन धाकड़ ने बताया की कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित प्रधान देवेंद्र कंवर प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक नरेंद्र पोखरना बस्सी मंडल अध्यक्ष गौपाल चौबे पूर्व उप प्रधान सीपी नमधरानी, रामगोपाल ओजा, बस्सी मंडल महामंत्री सोहन लाल, छोटू धाकड़, किशोर सिंह बस्सी मंडल उपाध्यक्ष मदन दास, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मंडल संयोजक नयन ओजा, सह संयोजक प्रहलाद गिरी गोस्वामी, किशन धाकड़,यात्रा के सेमलपुरा पंचायत संयोजक नीलेश धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि देवी लाल धाकड़ सचिव अंकित, पूर्व सरपंच नाहर सिंह,सह संयोजक दशरथ धाकड़,पुष्कर धाकड़,भेरू धाकड़,नारायण धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ ने स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिट्ठू लाल जाट ने बताया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह रथ हर ग्राम पंचायत के केंद्र तक पहुंचेगा प्रधानमंत्री के इस अभियान में प्रत्येक उस वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है,जो अभी तक योजना के लाभ से वंचित है। भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने बताया कि उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजना उस गरीब वर्ग के लिए है,जिसके पास अपना खुद का घर नहीं है और कच्चे घर मे रह रहा हो। प्रधान देवेंद्र कंवर ने सेमलपुरा पंचायत के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

Don`t copy text!