Invalid slider ID or alias.

गंगरार ग्राम पंचायत मे निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित शिविर में 110 मरीजो की जांच की।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।ग्राम पंचायत मे आज निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित हुआ। सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ स्थानीय सरपंच रेखा शर्मा एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों द्वारा किया गया। सोनी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुंचे रोगियों को बीमारियों संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान पहुंचे चिकित्सा विशेषज्ञ ने हृदय रोग के रोगी, ब्लड प्रेशर, कैंसर रोग,नाक, कान,गला संबंधित रोगों, हड्डी व जोड़ रोग एवं दंत रोग के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग के संबंध में शिविर में 110 मरीज को देख कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन एवं उपचार करने की सलाह दी गई।
इस दौरान डॉक्टर धर्मेंद्र कांवरिया, डॉक्टर मनीष गोयल, डॉक्टर अरुण डूंगरवाल, डॉक्टर दीपेश अग्रवाल, डॉ स्वाति दाधीच,डॉक्टर श्रद्धा आचार्य एवं सोनी हॉस्पिटल की मार्केटिंग टीम व ग्राम पंचायत सरपंच रेखा शर्मा एवं समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!