सीए वैभव बिंदल ने परिवार सहित गौसेवा कर मनाया अपने पुत्र का जन्मदिन केक की जगह गौमाता को लगाया गुड का भोग।
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के बिंदल परिवार ने गौसेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश की है। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, सीए वैभव बिंदल ने अपने पुत्र का जन्मदिवस केक काटने की जगह गुड का भोग लगाकर उसे निराश्रित गौवंश को वितरित कर मनाया।बिंदल परिवार ने श्री गौसेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर अपने पुत्र का जन्मदिवस गौसेवा हेतु गौग्रास रथ के माध्यम से गुड एवम हरा चारा वितरित कर मनाया। इसके साथ ही सभी से अपने जन्मदिवस पर केक की जगह गुड का उपयोग कर उसे गौवंश में वितरित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सत्यनारायण बिंदल, प्रहलाद बिंदल अंबालाल शर्मा, विकास बिंदल, अजय, रोहित, गौरव, वैभव बिंदल, पियूष जैन, अभिषेक चंडालिया, मंजू बिंदल, लिला, पुष्पा बिंदल, संध्या, चंचल, अंकिता, रीतिका, मोनिका, निशा, प्रियंका अग्रवाल, डॉक्टर टीना, प्रैक्षा जिंदल आदि परिवार जनों की उपस्थिति रही।