Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-निलोद व बाबरियाखेड़ा विद्यालयों में जरूरतमंद को सर्दी की वर्दी वितरित।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। पेंशनर समाज की ओर से भुपालसागर पेंशनर समाज के अध्यक्ष मदनलाल विजयवर्गीय के सानिध्य में एवं पेंशनर व शिक्षाविद कालूराम मेनारिया द्वारा पेंशनर समाज की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद एवं बाबरिया खेड़ा में जरूरतमंद विद्यार्थियों को 25 स्वेटर व महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर चोरबड़ी प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मेनारिया, बाबरिया खेड़ा प्रधानाध्यापक भेरूलाल खटीक निलोद विद्यालय के प्रभारी चंद्र प्रकाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!