Invalid slider ID or alias.

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों को लेकर आमजन में दिखा उत्साह जिला कलक्टर ने मंगलवाड़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत बुधवार को पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा और बलारडा, पंचायत समिति भैसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत बाड़ोलिया और झालरबावड़ी एवं पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत मंगलवाड़ और ईडरा में शिविर आयोजित हुए।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत मंगलवाड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। इस अवसर पर ‘ धरती कहे पुकार के ‘ विषय सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने विजेताओं को सम्मानित किया तथा विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
शिविरों में आईईसी वैन पहुंचने पर उसका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री, ब्रोशर तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया। साथ ही, कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन से सिंचाई का प्रदर्शन भी किया गया।

गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत तुरकिया खुर्द और बामनिया, पंचायत समिति भैसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत सुनीता और लुहारिया एवं पंचायत समिति डूंगला की ग्राम पंचायत आरनेड और बिलोदा में शिविर आयोजित होंगे।

Don`t copy text!