वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में वीसी का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को किया गया। वीसी में जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प योजना के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने, निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी गतिविधियां आयोजित करने, शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने, लक्ष्यों के अनुसार प्रगति क बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में जिले के सभी पांचो उपखंडों में शिविरों का आयोजन किए जाने के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में सभी रिपोर्टिंग प्रपत्र नियमित रूप से भरने एवं अद्यतन आंकड़ों की रिपोर्ट समय पर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की केवाईसी, पीएम किसान योजना की ई- केवाईसी, नए स्वयं सहायता समूह का गठन एवं उनकी वित्तीय सहायता के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में अधिक जिला कलेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, नागौर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।