वीरधरा न्युज। नागौर@ श्रीप्रदीप कुमार डागा।
नागौर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को जिले के डेगाना व जायल उपखंड में शिविर आयोजित हुए। इस दौरान डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत निंबोला कला व चोलियास तथा जायल उपखंड की झाड़ेली व गुगरियाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में प्रचार प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई तथा आयोजित शिविर में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।
संकल्प यात्रा का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत निंबोला कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और कैंप में आए हुए लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं के दस्तावेज प्रदान किए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डेगाना उपखंड के निंबोला कला व चोलियास में आयोजित शिविर में लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किए गए तथा 120 लोगों की टीबी रोग की जांच की गई। शिविर में 500 से अधिक आमजन ने भाग लिया। इस दौरान शिविर में उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो के साथ पंचायत समिति सदस्य हनुमान जाजुंदा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव का किया प्रदर्शन
इसी प्रकार उपखंड जायल की ग्राम पंचायत झाडेली व गुगरियाली में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने आमजन को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्राम पंचायत गुगरियाली में जायल विधायक मंजू बाघमार ने आमजन को संबोधित कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और जानकारी ली। इस अवसर पर कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव का प्रदर्शन कर आमजन को नवीन तकनीक की जानकारी दी गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कल यहां आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
मंगलवार को जिले के डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत राजोद व पुनास में और जायल उपखंड की ग्राम पंचायत सुरपालिया व आकोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जाने वाले शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा। वहीं शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वर्गों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।