वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 23 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ के जिला रोजगार कार्यालय की भागीदारी से एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में राजस्थान की विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। यूनिवर्सिर्टी प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस लिंक https://mutnp.mewaruniversity.org/registration-form पर अब तक 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है और काफी संख्या में रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उम्मीद है कि जॉब फेयर से पहले यह संख्या ओर भी बढ़ सकती।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में विगत वर्षों के उत्तीर्ण स्टूडेंट्स एवं सेशन वर्ष 2023-2024 में विभिन्न कोर्सेस इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, जर्नलिज्म, नर्सिंग, पैरामेडिकल, एग्रीकल्चर, लॉ आदि से उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग भागों और विभिन्न क्षेत्रों की शीर्षस्थ कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें से 80 कंपनियों की अभी तक सहमति आ चुकी है, इनमें मुख्यतः मुथूट ग्रुप, जे.पी हॉस्पिटल, यशोदा सुुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दैनिक भास्कर, रिलांयस जियो, महिंद्रा फाइनेंस, सिएट टायर, कच्छ केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, युतिका नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड, कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, आईआईएफएल फाइनेंस और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है।
इस एकदिवसीय आयोजन में 80 से ज्यादा संस्थानों की भागीदारी स्वयं में यूनिवर्सिटी स्तर पर एक अतिविशिष्ट उपलब्धि होगी जिससे न केवल बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स बल्कि समस्त राजस्थान एवं निकटवर्ती राज्यों के स्टूडेंट्स भी काफी संख्या में लाभान्वित होंगे। इस आयोजन में चित्तौड़गढ़ के जिला रोजगार कार्यालय की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का ध्येय है कि इस मेगा जॉब के जरिए ज्यादा सै ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा सकें ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें। यूनिवर्सिटी प्रशासन की कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी ऐसे जॉब फेयर आयोजित होते रहेंगे।