वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास बैरागी।
डूंगला।विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत उपखण्ड क्षेत्र डूंगला की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कैम्पों का कैंप प्रभारी द्वारा स्थलों का निर्धारण किया।
जानकारी में कैंप प्रभारी व उपखंड अधिकारी डूंगला के द्वारा बताया गया कि विकसित भारत यात्रा संकल्प यात्रा डूंगला उपखंड क्षेत्र में 18 दिसंबर से 2 जनवरी तक भ्रमण करेगी। जिसमे उपखंड की 26 पंचायत में अलग-अलग स्थान चयनित किए गए हैं। जिन स्थानों का चयन किया गया उन स्थानों के लिए ग्राम विकास अधिकारी को व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। आयोजित कैंप व स्थान जिसमे 18 दिसंबर को संगेसरा के माताजी चौक, लोठियाना के महादेव जी का चबूतरा, 19 दिसंबर को नेगड़िया के चामुंडा माता मंदिर प्रांगण तथा नांगावली के पुरानी पंचायत भवन, 20 दिसंबर को मंगलवाड़ उप तहसील प्रांगण के साथ इडरा के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 21 दिसंबर को अरनेड के उप स्वास्थ्य केंद्र में तथा बिलोदा के जनवा मंदिर के पास 22 दिसंबर को बड़वाई के चक्र भवानी माता मंदिर चौक रावतपुरा के पंचायत भवन के पास 23 दिसंबर को करसाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा देलवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 दिसंबर को बीलौट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा फलौदडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 27 दिसंबर को सेमलिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ पिराना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 28 दिसंबर को आलोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व नौगांवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 29 दिसंबर को भाटोली बागरियान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा चिकारडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 30 दिसंबर को भाटोली गुजरान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ नाडाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 जनवरी 2024 को मोरवन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ पालोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 जनवरी को डूंगला में पंचायत भवन के पास तथा किशन करेरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समय के अनुसार आयोजित होंगे।