वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री पवन मेहर।
भैंसरोडगढ़। भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रांगण में विधायक डॉ सुरेश धाकड़ द्वारा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में भैसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा , ग्राम पंचायत सरपंच रुक्मिणी बाई मेहर व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने माला में सफा पहनकर विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ का स्वागत किया।
इस दौरान विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने मौजूद ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विधायक बनाकर व 50611 वोटों से जीताया इसके लिए मैं सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं। विधायक द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं की भी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना , नल जल कनेक्शन योजना, गैस कनेक्शन योजना, पीएम किसान समान निधि योजना, निशुल्क राशन योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी गई। मौके पर ही शिविर का आयोजन हुआ और ग्रामीणों द्बारा योजना में आवेदन भी किये गए।
इस दौरान भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति प्रधान आरती बारेशा, भैंसरोडगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच रूक्मणी बाई मेहर, रावतभाटा उपखंड अधिकारी दीपक सिंह खटाना, भाजपा किसाननेता कमलेन्दर सिंह हाडा, जाट समाज के अध्यक्ष पहलाद जाट, प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा, भैंसरोडगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन, उप प्रधान रघुनाथ भील सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों रहे मौजूद।