वीरधरा न्यूज़।थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।एक्सपोर्ट स्टिचिंग कार्यक्रम एकल जन सेवा संस्थान व नाबार्ड के सहयोग से आजीविका ओर उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत जसवंतपुरा की महिलाओं के लिए एक्सपोर्ट स्टिचिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है।
एकल जन सेवा संस्थान ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भेरुंदा ब्लॉक के 4 गावों के 120 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार दिलाया जा रहा है जिससे महिलाएं प्रतिदिन 300 से 400 रुपए रोजाना कमा रही है इस प्रकार से सभी महिलाओं को प्रशिक्षण में सीखने के लिए प्रेरित किया।इस ट्रेनिंग के तहत 20 दिन महिलाओं को अलग अलग डिजाइन के एक्सपोर्ट होने वाले कपड़े बनाने सीखाए जा रहे है।एक दिन में अलग अलग प्रकार से बैच बनाए गए।इस कार्यक्रम में एकल जन सेवा संस्थान से कार्यक्रम इनचार्च दिलीप सर नें बताया की वर्तमान में महिलाओ को रोजगार दिलवाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। आज भी जसवंतपूरा गांव में 40 महिलाओं ने भाग लिया है।