वीरधरा न्युज। नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।तहसील के गोगेलाव गांव में अयोध्या से पुजित अक्षत कलश गोगेलाव पहुंचा।
गुजरात के सुप्रसिद्ध राम कथा के वक्ता प्रफुल्ल भाई शुक्ल के सान्निध्य में हुआ। कलश का विधिवत पूजन
ग्राम वासियों मातृ शक्ति के सहयोग से गांव में कलश यात्रा निकाली गई।
पूजन के पश्चात कलश को गांव में स्थित राम मंदिर में विराजित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने संपर्क अभियान कार्यक्रम की भूमिका रखी। खंड कार्यवाह मुकेश भाटी ने बताया कि नागौर तहसील के 93 गांव में भेजने हेतु अयोध्या से पूजित अक्षत कलश से जिला केंद्र नागौर से गांव गोगेलाव में पहुंचा। आगामी संपर्क अभियान के अंतर्गत तहसील के सभी गांव तथा प्रत्येक घर-घर के लिए चावल देकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक राजेश कुमार ने कहा कि भगवान राम के इस कार्य को करने हेतु हम सभी को संगठित शक्ति के रूप में लगकर इस संपर्क अभियान को गति देने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि भगवान श्री राम का यह पवित्र काम हमें करने का अवसर हमारे जीवन में मिल रहा है।
श्री राम कथा के प्रसिद्ध प्रवक्ता प्रफुल्ल भाई शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि यह देश भगवान श्री राम का है न कि बाबर का है। 1993 में जो कलंक हिंदू समाज ने हटाया और हिंदू समाज को एक करने के साथ-साथ देश भर में अनेक प्रकार के अभियान चलकर समाज को जागृत करने का जो कार्य हिंदू समाज ने साधु संतों के नेतृत्व में किया हम सब उसके साक्षी है। आज अयोध्या जी में भगवान का भव्य मंदिर बन रहा है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री रामनिवास झाड़वाल, सुरेश कांकरिया, भरत महाराज, सुनील कांकरिया, राजू सोनी, दशरथ सारस्वत, सुभाष कांकरिया, सुंदरलाल कंडारे, बाला महाराज, कमल कांकरिया, ईश्वर राणा, अशोक शर्मा, बजरंग सिंह, सहित गांव के प्रबुद्ध नागरिक, मातृशक्ति तथा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।