वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। दो दिन पहले एक आरोपी से 2 अवैध पिस्टल, 13 जिन्दा कारतुस एंव खाली मैग्जीन जब्ती के मामले में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व जाप्ता द्वारा दो दिन पहले आरोपी गौतम उर्फ मौनू लौहार से 2 अवैध पिस्टल, 13 जिन्दा कारतुस व खाली मैग्जीन जब्त की गई थी। जिसने पुलिस पूछताछ में उक्त अवैध हथियार मोती बाजार निम्बाहेडा निवासी 20 वर्षीय हेमन्त उर्फ बल्ली पुत्र कौशिक कुमावत से खरीद का लाना बताया।
एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता हैड कानि. हरवेन्द्र सिंह, कानि. रणजीत, रतनसिंह, राकमेश, राकेश, विजय सिंह, रामचन्द्र ने हेमन्त उर्फ बल्ली को निम्बाहेड़ा के आदर्श कॉलोनी ईलाके से डिटेन कर थाने पर आये, जिसको बाद पूछताछ के बाद उक्त हथियारों की सप्लाई करना कबुल करने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसधांन जारी है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व मे भी आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े के प्रकरण दर्ज होकर आदतन अपराधी है।