Invalid slider ID or alias.

आकोला-गोगामेड़ी कि हत्या के विरोध में ताना बन्द, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद शहरों के साथ प्रदर्शन की लहर गाँव तक आई। गोली मार कर जिस तरह से हत्या की गई है उसको लेकर बुधवार को आकोला क्षेत्र का ताणा कस्बा भी पूर्ण रूप से बंद रहा और यहां पर सर्व समाज के लोगों के द्वारा जाम कर दिया गया है।
ताणा में बावड़ी बस स्टैंड फौजी सर्किल पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की निर्मल हत्या के विरोध में बुधवार को ताणा एवं आसपास के राजपूत समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने टायर जलाकर और स्टेट हाईवे रोककर प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार अंकित कुमार सामरिया, आकोला थानाधिकारी उदयलाल भील पहुंचे और तहसीलदार अंकित कुमार सामरिया को ज्ञापन दिया। इस मौके पर ताणा के पूर्व सरपंच विक्रम सिंह झाला इकाई अध्यक्ष कांग्रेस के रघुवीर सिंह, शिवराज सिंह, नेपाल सिंह उप सरपंच कानड़खेड़ा होशियार सिंह, उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, एवं आसपास के कबीर जी की भागल, नवलपुर, राठौर की भागल और आसपास के जितने भी राजपूत समाज के गांव हैं समाज के लोग मौके पर पहुंचे और सभी ने एक आवाज में कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने पूरे गांव में घूम कर जुलूस निकाला और ताणा के लोगों ने स्वयं पूरा मार्केट बंद रखा। शांति पूर्ण राजपूत समाज के लोगों ने तहसीलदार अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपा।

Don`t copy text!