वीरधरा न्यूज़। बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।राजस्थान विधानसभा के चुनाव के दौरान सुरक्षा में लगे बौंली क्षेत्र में तैनात एक सीमा सुरक्षा बल के जवान की शनिवार रात्रि को गोली लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई मृतक जवान के शव को सवाई माधोपुर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल कंपनी का जवान कुलदीप त्यागी बी 723 उम्र 33 वर्ष निवासी अमरा जिला उत्तर प्रदेश बौंली- निवाई सड़क मार्ग पर स्थित एक निजी महाविद्यालय में अपने साथियों के साथ ठहरे हुए थे इसी दौरान शनिवार रात्रि को जवान के सर में संदिग्ध अवस्था में गोली लग गई जिससे जवान की मौत हो गई। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं जवान के शव को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय ले जाकर पोस्टमार्टम के बाद ससम्मान कंपनी एवं पुलिस द्वारा सशस्त्र सलामी देकर उनके निजी गांव उत्तर प्रदेश के लिए भेज दिया गया है एवं मामले की जांच जारी है।