प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ कर भारत की साख बढ़ाई: डाॅ. सतीश पूनियां।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वैज्ञानिकों का बहुत आभार एवं अभिनन्दन।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि तमाम चुनौतियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों एवं कोरोना वाॅरियर्स का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय होने पर गर्व है, भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की गई। पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी, जिसकी शुरूआत फ्रंटलाइन वर्कर्स से की गई है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि कोरोना कालखण्ड से पहले देश में एकमात्र लैब पुणे में थी, लेकिन मोदी सरकार के सक्षम नेतृत्व से अब 2300 लैब स्थापित हो चुके हैं। पहले भारत को पीपीई किट आयात करने पड़ते थे, अब निर्यात करता है। देशभर में पहले 50 हजार वेंटिलेटर्स थे, अब 4 लाख से ज्यादा हो गये हैं, स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में मोदी सरकार का यह क्रांतिकारी कदम है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि 2018 में मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी, जिसका स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं राजस्थान में गहलोत सरकार 26 जनवरी, 2021 से यह योजना लागू करने जा रही है, जिससे पहले चरण में करीब 1.10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि गहलोत सरकार इस योजना को व्यवस्थित तरीके से लागू कर प्रदेशवासियों को लाभांन्वित करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी जनहित की योजनाओं पर राज्य सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए, यदि समय पर यह योजना लागू की गई होती तो कोरोनाकाल में भी प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिलता।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से लेकर आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज जारी कर लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्यमियों, स्ट्रीट वेन्डर्स, किसान, महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया गया। इसके साथ ही भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर कोरोना कालखण्ड के दौरान जरूरतमंदों को भोजन, राशन, पानी, दवाई, परिवहन, चरणपादुका इत्यादि विभिन्न जनसेवा के कार्य किये और राजस्थान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों के गांवों, शहरों एवं मण्डलों मे बढ़-चढ़कर जनसेवा के ऐतिहासिक कार्य किये।