वीरधरा न्यूज।डीडवाना/कुचामन @ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठडी।
डीडवाना/कुचामन। मीठड़ी कस्बे में कुमावत मौहल्ले में पशु चिकित्सालय के पास जलदाय का खंडर भवन स्थित है। जिसमें पिछले कई सालो से एक पानी के लिए आधी अधूरी टंकी बनी है। जो पिछले कई वर्षो से अधर झूल में ही खड़ी है।साथ ही जलदाय विभाग का भवन भी बिना किसी रख रखाव के खंडर में तब्दील हो गई है। वही चारो तरफ बबूल की झांडिया व गंदगी फैली हुई है। वही रात्री में शराबियो का अड्डा बन जाता है।आधी अधूरी टंकी लगभग जर्जर हो चुकी है। जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। क्योंकि यह टंकी कस्बे मुख्य मार्ग के पास स्थित है। वही पास में ही धार्मिक स्थल शिव मंदिर व बाबा मदारी शाह की दरगाह भी स्थित है। आबादी क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ो वाहन व राहगीरो का आना जाना लगा रहता है। जिससे वाशिंदो व राहगीरो को हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणो ने जलदाय विभाग से जर्जर आधी अधूरी टंकी को धराशाही करने की गुहार लगाई है। जिससे आमजन राहत मिल सके।