वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@श्री अशरफ़ मारोठी।
बालोतरा।सामाजिक सरोकार निभा रहा कृष्णा सेवा संस्थान गरीब जरुरतमंदों की सेवा में समर्पित कृष्णा सेवा संस्थान ने हमेशा की तरह इस वर्ष भी असहाय, जरुरतमंदों गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिवारों में कंबल,तिरपाल व गर्म कपड़े वितरित करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से की शुरूआत।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान के मार्गदर्शक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पारसमल भंडारी, संरक्षक अशोक व्यास के नेतृत्व में इस बार सर्दी के मौसम में असहाय, बेसहारा जरुरतमंदों क़ो कंबल, तिरपाल, गर्म जैकेट व कपड़ों का संस्थान द्वारा वितरण किया जाएगा दवे ने बताया कि कोई भी आमव्यक्ति कभी भी संस्थान से संपर्क कर जरूरतमंद व्यक्तियों के बारे में हमें सूचित कर सकता है। संस्थान अध्यक्ष दवे ने बताया कि संस्थान पिछले 3 सालो से निरंतर यह योजना चला रहा है। संरक्षक भंडारी ने बताया कि कड़ाके की ठिठुरन भरी सर्दी की रात्रि में हमेशा की भांति संस्थान सदस्य कच्ची बस्तियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित शहर भर में विचरण करेंगे जहां भी ठंड से ठिठुरते व्यक्तियों क़ो देखते ही कंबल ओढ़ाकर उनको तत्काल राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे, भंडारी ने कहा कि जिस तरह हमारा संस्थान सेवा कार्य कर रहा है इस तरह सेवा जोधपुर संभाग में भी कोई दूसरी संस्था नहीं कर रही होगी। पीड़ितों वंचितों के लिए संस्थान हमेशा समर्पित रहकर निस्वार्थ निरंतर सेवा कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति के अध्यक्ष गौतम दांती, उपाध्यक्ष घनश्याम राजपुरोहित, नगर प्रभारी विमल मालवीय, कृष्णा रक्तदान सेवा समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री, ग्रामीण प्रभारी राजू माली,राजेश सांखला,कोषाध्यक्ष आनंद दवे, कमलेश सोनी, सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे, मुकनाराम भील, मुलाराम भील सहित कई सदस्य मौजूद रहे।