वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थानांतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति बीमार अवस्था में पाया गया जिसे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस वाहन के द्वारा सांवलियाजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसको पुलिस निरीक्षक संजय शर्मा के निर्देशानुसार अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के सुपुर्द किया गया।
कांनिस्टेबल प्रेमशंकर के अनुसार झांतला माताजी में साधु के रूप में भीख मांग कर गुजारा करने वाले मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 65 वर्ष थी।
इधर एक और मामला सदर थानान्तर्गत पुलिस सहायक उपनिरीक्षक सुभाष के अनुसार 70 वर्षीय एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की बीमारी की सूचना पर 108 द्वारा सांवलियाजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शिनाख्तगी के प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर शिवसेना जिला प्रमुख को शव सुपुर्द किया गया।
दोनों ही शव का शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद द्वारा सहायक उपनिरीक्षक सुभाष, कांनिस्टेबल प्रेमशंकर, शम्भू गायरी, शम्भू पुर्बिया, भंवर जटिया, शम्भू जटिया, नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, पुष्कर नाराणिया, हेमंत भट्ट, भैरूलाल शर्मा, पप्पु गुर्जर, सुनिल कलंत्री, शिवलाल माली, इस्माइल, मोन्टी, दिनेश जटिया, नवीन जीतवानी, रतन माली, मनीष लोट की उपस्थिति में शहर मोक्षधाम में रीति नीति के साथ अंतिम संस्कार किया गया।