Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस पर सफाई कर पौधारोपण किया ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। गंगरार मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने 26 नवंबर को 75 वें एनसीसी स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा तीन दिवसीय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, ड्रिल प्रदर्शन, एकता रैली, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम शामिल थे। एकता रैली निकालकर एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स ने पहले दिन स्वच्छता अभियान, दूसरे दिन ड्रिल प्रदर्शन और तीसरे एकता रैली निकालकर वृक्षारोपण किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल प्रदर्शन के माध्यम से अनुशासन और सहनशीलता का प्रदर्शन किया। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता की महत्ता बतलाई कि किस प्रकार आस- पड़ोस को स्वस्थ रखकर बीमारियों से बचा जा सकता है। वहीं यूनिवर्सिटी में पौधारोपण के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि किस प्रकार प्रकृति तथा मानव जीवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से बचाने में पौधे सहायक होते है और सभी से अपील की गई कि मानव जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट ताबिश अली खान द्वारा विद्यार्थियों को एनसीसी ज्वॉइन करने के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Don`t copy text!