वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति जय श्री जी म सा के सानिध्य में रविवार को खातर महल में चातुर्मास का विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक मेहता ने अपने विचार रखे, श्री संघ मंत्री सुनील बोहरा ने 5 माह के चातुर्मास के मुख्य कार्यक्रमों का विवरण धर्म सभा में रखा। धर्म सभा में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद द्वारा चातुर्मास में हुए कार्यक्रमों का एक संकलन स्मारिका के रूप में प्रकाशित किया गया जिसका धर्म सभा में श्री संघ के पदाधिकारियों ने विमोचन किया।चित्तौड़गढ़ श्री संघ की ओर से ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति जय श्री जी म सा को आज “शासन सूर्या” की उपाधि से अलंकृत किया गया। धर्म सभा में मनसुख पटवारी, हस्तीमल चंडालिया, वल्लभ कुमार बोहरा, अभय सिंह संचेती, छोटू लाल सुराणा, अंगुरबाला भड़कत्या, सरोज नाहर,सिद्धार्थ मेहता, प्रमिला बडाला ,पदमा पगारिया,लक्षिता कर्णावट,निर्मला धाकड़ मीना पटवारी महेंद्र कुमार बोहरा पारसमल बाबेलआदि ने इस चातुर्मास के संबंध में अपने भाव व्यक्त किया और महासती मंडल को चातुर्मास पूर्ण होने पर विदाई दी। धर्म सभा का संचालन उपाध्यक्ष अजीत नाहर ने किया।