Invalid slider ID or alias.

ग्रामीण मतदाताओ में दिखा खासा उत्साह, युवा से लेकर बुजुर्गों ने किया मतदान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। जिले की शंभूपुरा ग्राम पंचायत में विधानसभा आम चुनाव 2023 शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
इसको लेकर ग्राम पंचायत के शंभूपुरा बामनिया पाटनिया, फलासिया व केसरपुरा में मतदाताओ ने बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला मतदाता सुबह से ही अपना सारा काम काज छोड़कर बूथ पहुँची ओर यहाँ लम्बी कतारों में लगकर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।
बामनिया बूथ पर बीएलओ राधेश्याम पटवा ने बताया कि यहाँ कुल 924 में से 831 लोगो ने वोट डाले, यहाँ कुल मतदान प्रतिशत 89.93 रहा।
वही बीएलओ प्रेम शंकर ने बताया कि शंभूपुरा में 2060 मतदान में से कुल 1481, फलासिया में 322 में से 311 मतदाताओ ने मतदान किया, केसरपुरा में 625 में से 505 वोट डाले गए, पाटनिया में 588 में से 551 मतदाताओ ने अपना मतदान किया।
मतदाताओ के साथ साथ भाजपा कोंग्रेस एव निर्दलीय प्रत्यासी के कार्यकर्ताओं में भी मतदान करवाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, सुबह से शाम तक सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान हेतु डटे रहे।

Don`t copy text!