वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।राजस्थान विधानसभा की सवाई माधोपुर व गंगापुर जिले की चार सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्र पर पहुंचाना प्रारंभ कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के साहू नगर विद्यालय प्रांगण में कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रो पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। 25 नवंबर शनिवार को प्रातः 7:00 से लेकर सांय 6 तक मतदाता अपने वोट अपने पोलिंग बूथ पर डाल सकेंगे। सवाई माधोपुर, गंगापुर, बामनवास,व खंडार चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 लाख 26हजार560 मतदाता है जिनमें से 5लाख41हजार 148 पुरुष व चार लाख 85हजार 413 महिला मतदाता शामिल है चारों विधानसभा सीटों पर जिला निर्वाचन विभाग ने 974 पोलिंग बूथ बनाए हैं जिनमें से 557 पोलिंग बूथ को संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखकर उन पर विशेष सुरक्षा निगरानी रखी गई है जिससे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हो सके मतदान के दौरान 116 सेक्टर व एरिया मजिस्ट्रेट एवं उड़न दस्ते 116 पुलिस मोबाइल टीम चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित करीब 4हजार सीआरपीएफ व पुलिस के जवान व अधिकारी चुनाव व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि चारों विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर दी गई है सभी पोलिंग बूथो पर प्रशिक्षण के बाद पार्टियों को रवाना कर दिया गया है जो शुक्रवार शाम तक अपना कार्यभार संभाल लेगी। गुरुवार 6 बजे बाद से चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद बौंली, बामनवास विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की और मतदाताओं का रुझान विशेष नजर आ रहा है।