Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-आक्या ने शहरीय क्षेत्र में किया जनसम्पर्क शहर वासियों ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को अपने चुनावी दोरे के तहत विधानसभा क्षैत्र के शहरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क किया।

विधायक आक्या मंगलवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान शहरीय क्षेत्र के चमत्कारी सांवरिया जी, सेगवा हाउसींग बोर्ड, तिलक नगर, राम नगर हरीजन बस्ती बिरला हाॅस्पीटल, धाकड़ मोहल्ला मन्दिर, शनि मन्दिर के पीछे, धाकड़ मोहल्ला रावला चैक, मधुवन द्वितीय- गायत्री स्कूल, मधुवन प्रथम- हाथीकुण्ड, नाकोड़ा नगर, पार्वती गार्डन, गौतम नगर, नेहरू नगर हाउसींग बोर्ड, नाहर बिल्डिंग, पंचवटी, स्टेशन गर्ल स्कूल, प्रतापनगर हाउसिंग बोर्ड, अक्षर हाॅस्पीटल, सिन्धी धर्मशाला, सिन्धी काॅलोनी, गुरूद्वारा, मीठा राम जी का खेड़ा, मीणा मोहल्ला, पीएन काॅलोनी, श्रीराम काॅलोनी, झंझेरिया तालाब, फव्वारा चैक, सत्यनारायण मन्दिर, प्रतापनगर मार्केट, कुम्भानगर सब्जी मण्डी, उपभोक्ता भंडार, कुम्भानगर मस्जिद, कान्हा विला/उषा नर्सरी स्कुल, बजरंग काॅलोनी, करणी माता का खेड़ा, कुम्भानगर हाउसिंग बोर्ड, कुम्भानगर बाजार, शास्त्री नगर -2, शास्त्री नगर – 1, मीरा मार्केट मीरा नगर, राजीव काॅलोनी, पन्नाधाय, अम्बे मार्केट, अम्बेपुरी संगम मार्ग, महेश नगर/शिव लोक, आशापुरा काॅलोनी, अधिवक्ता सम्मेलन श्रीकुंज रिसोर्ट, कबीर काॅलोनी, आनन्द विहार, कीर खेड़ा, हड़माला कच्ची बस्ती, भोई खेड़ा, चामटी खेड़ा, अहिंसा नगर गाडीलोहार में जनसंपर्क किया जहां 25 नवम्बर को अपने चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर पर मतदान करने के साथ ही दिनांक 22 नवम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आमसभा में आने का भी आग्रह किया।

चुनावी जनसंपर्क के दौरान विधायक आक्या ने प्रत्येक वार्ड मोहल्लों में जाकर सभी से बड़ी आत्मीयता से मिले इस दौरान उन्होंने बड़े बुजुर्गो के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया। समस्त वार्डो में वार्डवासियों ने आक्या का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फुलमालाओ से लाद दिया व चुनाव में विजय का आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक आक्या ने कहा की गत 10 वर्षो में लोगो का जो स्नेह व आशीर्वाद मिला है उसे वे सहेजकर रखेंगे तथा आजीवन चित्तौड़गढ़ वासियों की सेवा करने में तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा की अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण उनकी पहली प्राथमिकता रही ही तथा वे हमेशा सभी 36 ही कोम को साथ लेकर चले है तथा विकास व सेवा कार्य में कभी भेद नहीं किया।

जनसंपर्क के दौरान विभिन्न समाजों द्वारा भी विधायक आक्या का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाओ द्वारा भी आक्या की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर जीत की कामना की गई।

Don`t copy text!