वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्रीशैलेंद्र जैन।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भालुण्डी में 23 नवंबर को सूरजकुंड के अवधेश चेतन्य जी महाराज, मुंगाना आश्रम के मंहत चेतन दास जी महाराज, गोपाल आश्रम बड़ी सादड़ी के स्वामी सुदर्शन आचार्य जी महाराज 23 नवंबर को भालुंडी पहुंचेंगे एवं वहां पर निर्माण हो रहे कुलदेवी मां नागणेचा माता के मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि अखिल भारतीय राठौर वंश की कुलदेवी मां नागणेचा का भव्य मंदिर भालूंडी कस्बे में बनना प्रस्तावित है इस मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर संत मंडल वहां पहुंचेंगे कार्यक्रम के तहत प्रातः 7:00 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम होगा उसके पश्चात संत आशीर्वचन एवं गुरु दर्शन प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा इससे पूर्व पूरे नगर में 10000 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी यह कलश यात्रा भालुंडी कस्बे में स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर निर्माण धिन मंदिर के वहां पहुंचेगी वहां पर भूमि पूजन के पश्चात धर्म सभा एवं आशीर्वचन सभा का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में लगभग 20000 से अधिक भक्तों के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है धर्म सभा के समापन के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन मंडल के सदस्यों ने सर्व समाज से अपील किया कि इस कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं
कार्यक्रम को लेकर समंजन एवं ग्रामीण जनों के द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही हैं पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है वही धर्म सभा स्थल पर 500 टेंट का विशाल पंडाल बनाया गया है यह मंदिर भदेसर निंबाहेड़ा सड़क मार्ग पर भालुंडी कस्बे के समीप स्थित बाईपास पर ऊंची पहाड़ी पर बनाया जा रहा है एवं इस मंदिर के निर्माण हेतु सर्व समाज सहयोग कर रहा है इस कार्यक्रम को लेकर धर्म प्रेमियों में भारी उत्साह देखा गया है।