वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ से विधायक प्रत्याशी चंद्रभानसिंह आक्या ने सोमवार को अपने चुनावी दोरे के तहत विधानसभा क्षैत्र के शहरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जन सम्पर्क किया।
विधायक आक्या सोमवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान शहरीय क्षेत्र के दूर्ग, पाडनपोल, लक्ष्मीनाथ मंदिर, जूना बाजार, लखारी घाटी, भाड़ मोहल्ला, दरगाह गली, खटीक मोहल्ला, ढोली मोहल्ला, होली ठाण्ड, इमामबाडा, खाकलदेव की गली, सुराणा मोहल्ला, अचारतों का नीम, सुनारों का मंदिर, शोरगरों का नीम, जुझार बावजी, नाहेठा गली, राधाकृष्ण मंदिर, बापु बस्ती, चम्पागली, कपड़ा बाजार, गुन्दी पाडा, ढूंचा बाजार, लुहार मोहल्ला, बाहेतियों की गली, चन्दनपुरा, लढा की हवेली, उपरली मस्जिद, गुर्जर बस्ती, रामनगर नाडोलिया, रामद्वारा, देहलीगेट चैक, विष्णु टाॅकिज, सागर कुण्ड दशोरा गलीख् पावटा चैक, हिरा वाटिका, अशोक नगर, महावीर काॅलोनी, ओछडी गेट, रामकुई, कच्ची बस्ती, आकाशवाणी चैराहा, प्रेमनगर चैराहा, त्रिपोलिया चैराहा, विशाल एकेडमी, सुभाष काॅलोनी, भीलों का झुपडिया, मोहर मंगरी, बीएसएनएल चैराहा, रत्नेश्वर महादेव, मेवाड़ काॅलेज, मजिस्ट्रेट काॅलोनी, विशाल मेगामार्ट, मोक्षधाम चैराहा, चामटीखेड़ा चैराहा, हर्षनगर, दिवाकर, शिवालीका विहार, भिस्ती खेडा में जनसंपर्क किया जहां 25 नवम्बर को अपने चुनाव चिह्न प्रेशर कुकर पर मतदान करने का आग्रह किया।
जनसम्पर्क के दौरान विधायक आक्या आमजन से रूबरू होते हुए उनसे आगामी 25 नवम्बर को मतदान के दौरान उनके चुनाव चिन्ह प्रेशर कूकर पर मतदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर अपने सम्बोधन में विधायक आक्या ने कहां की कांग्रेस राज के 5 वर्ष में भ्रष्टाचार व अराजकता का वातावरण रहा। अपराध व अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने से इन तत्वों के होसलें बुलन्द होने से आम जनता डर साये में जीने को विवश रही। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक पर भाई भतिजावाद के संगीन आरोप लगे। कांग्रेस सरकार द्वारा मनोनीत आरपीएससी सदस्य ने तो खुले आम रिश्वत ली। ऐसी सरकार को तो आमजनता तो क्या भगवान भी माफ नहीं करेगा।
भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी तो आज भी सामन्तवादी रवैया अपना कर चित्तौड की जनता को धमकाने का कार्य कर रहे है। लेकिन वे यह भूल गये है कि चित्तौड की जनता अच्छे बुरे की पहचान करना भलिभाती जानती है। इस चुनाव जनता भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को उचित जवाब देगी।
जन सम्पर्कं अभियान के दौरान समस्त स्थानों पर आमजन के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता द्वारा विधायक आक्या का स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।