Invalid slider ID or alias.

रविवार को 118 पात्र मतदाताओं ने घर से डाले वोट जिले में पोस्टल बैलट से 734 मतदाताओं ने डाले वोट।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव, 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के अंतर्गत रविवार को जिले में कुल 118 पात्र मतदाताओं के वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए। जिले में अब तक कुल 1466 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में 44, निंबाहेड़ा में 30 तथा विधानसभा क्षेत्र बड़ी सादड़ी में 44 पात्र मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया।

पोस्टल बैलट से 734 मतदाताओं ने डाले वोट

अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को 734 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से मतदान किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपासन में 69, बेगू में 410, चित्तौड़गढ़ में 93, निंबाहेड़ा में 78 तथा बड़ी सादड़ी में 84 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3628 मतदाताओं ने पोस्ट बजट के माध्यम से मतदान किया है।

Don`t copy text!