वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ।कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने कहा है कि चित्तौडगढ जिले में अगर कोई सबसे बडी समस्या है तो वह है युवाओं के बेरोजगारी की है, उन्होंने कहा कि जैसे प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी तो चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा, इसके लिए अगर सरकार से कोई मंजूरी भी लानी पडी तो उसके लिए भी मैं पूरी तरह इसके लिए प्रयास कंरूगा।
जाडावत शनिवार रात को विधानसभा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में जनसम्पर्क के दौरान यह बात कह रहे थे, उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में भले ही जनता ने मुझे विधानसभा में जीताकर नहीं भेजा हो लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चित्तौडगढ पर विशेष कृपा रही और इसी कारण हम चित्तौडगढ में विकास का पहिया पांच ही साल तक चलता रहा, उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर चित्तौडगढ को विकास के पथ पर और आगे लेकर जाएं उन्होंने आमजन से वादा किया कि वे इस बार कांग्रेस को मौका दें और फिर देखें चित्तौडगढ का विकास कितनी तेजी से होता है।
बडी संख्या में उमडे ग्रामीण
जाडावत विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में प्रचार के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए, छोटे बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक ने जाडावत के स्वागत के लिए खडा हुआ दिखाई दिया लाखा का खेड़ा में 120 वर्षीय वृद्ध महिला ने विजय का आशिर्वाद दिया, युवाओं का भी बडीसंख्या में जाडावत को समर्थन मिल रहा है।
लिया बडे बुजुर्गो का आशीर्वाद
सावा में शनिवार देर रात को युवाओं ने जाडावत का जुलूस निकाला जहां -जहां से जुलूस निकला जाडावत के स्वागत के लिए लोग कतार में खडे हुए दिखाई दिए, इस दौरान जाडावत ने गांव के बडे बुजुर्गो को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया इस दौरान कुद महिलाओं ने तो अपने नवजात बालक को भी जाडावत की गोद में रखकर उनसे आशीर्वाद दिलवाया।
250 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
इस दौरान कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर करीब 250 युवाओं ने भाजपा छोडकर कांग्रेस का दामन थाम लिया और उन्होंने प्रण लिया के वे कांग्रेस को जीताकर ही दम लेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास के पथ पर चित्तौडगढ को आगे बढा सकती है।
कहीं घोडे पर तो कहीं टैक्टर पर बैठाया
ग्रामीण क्षेत्र के जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने जाडावत के पक्ष में जमकर नारेबाजी कि और कहीं पर घोडे तो कहीं पर टैक्टर पर बैठाकर जुलूस निकाला, इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जाडावत को फूल मालाओं से लाद दिया।
दस साल कुछ नहीं किया
जाडावत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि दस साल भाजपा के विधायक रहने के बाद जब टिकट कटा तो उन्होंने बागी बनकर अपने धनबल के बल पर चुनाव में कूद पडे अब पिछले दस साल की बात करें तो विधायक के पास जनता को क्या विकास किया यह बताने के लिए कुछ नहीं है हां चुनाव में जिस तरह से पैसा बहा रहे है उससे यह बात साबित हो रही है कि उन्होंने इन दस सालों में अपना कितना विकास किया होगा, अब चित्तौडगढ की जनता झांसे में आने वाली नहीं है वह विकास के साथ है और विकास के लिए ही कांग्रेस को वोट करेगी।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी ने पुरोहितो का सांवता-रैदास कॉलोनी,नारेला, लक्ष्मीपुरा, चतरपुरा, काठोडिया, गोपालपुरा, सिसोदियो का सांवता, रामाखेड़ा, रोजड़ा,लाखा का खेड़ा, तुम्बडिया, शिवगढ, चन्द्रपुरा, सज्जनपुरा चौराहा, नेतावल महाराज, पांचली, बेजनाथियां, रामपुरिया, गाडरियावास, कंथारिया, गाडरी खेड़ा, सतपुड़ा, घोसुण्डा, मिश्रो की पीपली, धनेतकलां, पाण्डोली के दौरे में पुर्व प्रधान पुष्पा जाट मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल राजदीप सिंह राणावत सहित सरपंचगण अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजुद रहे।