वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 17 नवम्बर को अपने चुनावी दौरे में चित्तौड़गढ़ आएगी और इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेगी।
मंगलवार को सांवलियाजी चिकित्सालय के सामने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि प्रियंका गांधी दोपहर 12 बजे सागवाड़ा की सभा करने के बाद चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस के समर्थन में होने वाली आम जन सभा को संबोधित करेगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के पांचों विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में इस चुनावी रैली का आयोजन किया जा रहा है और सभा में जिले के पांचों प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे सभा के लिए तैयारी शुरु कर दी है स्टेडियम खचाखच भरने की सम्भावना है। जानकारी है कि 17 नवम्बर को डूंगरपुर और सागवाड़ा में भी प्रियंका की जनसभा होगी और वहां से वे चित्तौड़गढ आकर जनसभा को सम्बोधित करेंगी यह चित्तौड़गढ़ में प्रियंका गांधी की पहली आम जन सभा होगी।
प्रियंका गांधी की चित्तौड़गढ़ में है यह पहली सभा, प्रियंका की दादी, मां, पिता और भाई पहले चित्तौड़गढ़ आ चुके हैं
17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ जिले के पांचों कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में प्रियंका गांधी चित्तौड़गढ़ आ रही है। इससे पहले प्रियंका गांधी की दादी इंदिरा गांधी, 1989 में पिता राजीव गांधी, 1998 में प्रियंका की मां सोनिया गांधी और 2018 को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका के भाई राहुल गांधी भी चित्तौड़गढ़ आ चुके है। गौरतलब है कि 1979 में लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी प्रचार करने के लिए आई थी और वह करीब 12 घंटे देरी से यहां पहुंची थी। फिर भी हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए बैठे रहे। इंदिरा गांधी के चित्तौड़गढ़ आगमन के बाद ही इस स्टेडियम का नाम इंदिरा गांधी स्टेडियम पड़ा।