Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ में आर एल पी को एक और झटका आरएलपी प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील आकोडियां भाजपा में हुए शामिल।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव 2018 में बेगूं से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके आरएलपी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भील ने मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया है जिससे मेवाड़ में आर एल पी को एक और बड़ा झटका लगा है।
मंगलवार को भाजपा विधानसभा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की नेतृत्व को स्वीकार कर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर आर एल पी को मेवाड़ में और भी अधिक कमजोर कर दिया है। चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया और भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट ने दुपट्टा पहनाकर गोपाल भील सहित टीम को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जोशी ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर लगातार भाजपा का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आदिवासियों के लिए कई बड़े काम किये है यहीं कारण है कि आज समाजिक क्षेत्र के एक बड़े नेता गोपाल भील अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए है। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन में छोटे-मोटे विवाद होते रहते है और ज्यादातर लोगों को समझा दिया गया है और चुनाव में इस तरह की बगावत होना आम बात है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस बार जनता कांग्रेस सरकार के राज में हुए पेपर लीक, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर हुए बलात्कार पर करारा जवाब देगी और तीन तारीख को भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है।

Don`t copy text!