वीरधरा न्यूज़। डूंगला@श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को युवाओं की टोलियां के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई एवं लगभग पिछले 10 /12 वर्षों से एक दूसरों के ऊपर फटाखे फोडने की जो परंपरा चली आ रही है उसका भी उन्होंने बखूबी निर्वहन किया एवं जमकर आनंद लिया हालांकि इस वर्ष गोवर्धन पूजा दीपावली के दूसरे दिन ना होकर एक दिन छोड़ने के बाद रही अर्थात मंगलवार को गोवर्धन पूजन का पर्व मनाया गया रात्रि को 8:00 बजे के आसपास युवाओं का दल धीरे-धीरे श्री राम मंदिर के बाहर स्थित चौक के यहा एकत्रित होती गई एवं अलग-अलग टोलियां बट गई इन टोलियां में से ही युवाओं के द्वारा आतिशबाजी प्रारंभ की गई एवं देखते-देखते यह आतिशबाजी एक दूसरों के ऊपर जमकर चलने लगी हाथों से सुतली बम गंगा जमुना के बम फेंकना एवं इसके साथ-साथ आसमान में फूटने वाले पटाखे को हाथ में लेकर एक दूसरों पर चलना दिलचस्प रहा युवाओं की टोलियां भदेसर में तहसील प्रांगण चौक सदर बाजार एवं पुलिस थाना पुलिस स्टेशन के यहां देखी गई लगभग 500 युवाओं के द्वारा आतिशबाजी का आनंद लिया कस्बे के युवा हैप्पी धारीवाल कमलेश भट्ट विपुल मोदी चंदन सिंह अविनाश आचार्य टीकम सोनी अंशुल जैन यशराज तिवारी आदि ने बताया कि इस प्रकार की आतिशबाजी पहले पशुओं को भड़काने के समय की जाती थी परंतु धीरे-धीरे पशुओं की संख्या कम होती गई एवं पशुओं को भड़काने की परंपरा धीरे-धीरे युवाओं ने एक दूसरों के ऊपर पटाखे फेंकने की परंपरा बना ली एवं लगभग पिछले 10 12 वर्षों से युवाओं के द्वारा इसी प्रकार आतिशबाजी की जाती हैं हालांकि इस प्रकार की आतिशबाजी में कभी बड़े दुर्घटना हो सकती हैं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु युवाओं के जोश के आगे यह सभी बातें गोण है।