भाजपा छोड़ कांग्रेस मेें शामिल हुए कार्यकर्ता किसानों की हर समस्या का निस्तारण करने के लिये तैयार रहूंगा: जाट।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने नौगांवा, वजीरपुरा, परमेश्वरपुरा सारंगपुरा, देवाखेड़ा, टीलाखेडा, दौलतपुरा, नंगाखेड़ा, जैतपुरा, भाटोली बागरियान, झाडसादड़ी, नीमगांव सहित दो दर्जन गांवो का दौरा किया। बद्री लाल जाट जगपुरा किसानों के साथ प्रेम स्नेह व्यवहार से इतना गुल मिल गए है जिससे हर गांव में उनका भव्य स्वागत फूल मालाओ तथा किसान ट्रैक्टरों की रैलियो द्वारा किया जा रहा है। बड़ीसादडी विधानसभा के किसानों में भारी उत्साह है तथा किसान बद्रीलाल के लिए तन मन से सहयोग करने को तैयार है। कई गांवो में लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें सांगरिया से धर्मराज गुर्जर, अनिल गुर्जर, पप्पू, अल्पेश, राधेश्याम, भेरूलाल, राहुल, अजय, विवेक, मुकेश, कन्हैयालाल आदि लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनका बद्रीलाल जाट ने माला व ऊपरना पहनाकर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए बद्रीलाल जाट ने कहा कि बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र किसानों की हर समस्या का निस्तारण करने के लिये तैयार रहूंगा। क्षेत्र में विकास को जो गति मिलनी चाहिए वह 10 वर्षों में भाजपा विधायकों द्वारा ठप्प कर दी गई जिससे आम नागरिकों को सड़क पानी यातायात साधन आदि में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष श्री लाल अहीर, सूरजमल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष रतनलाल जाट, सरपंच पूरण शर्मा, नारायण गुर्जर, गोटू लाल, देवीलाल मेघवाल, कालूराम जाट, बद्रीलाल मेघवाल, मदनलाल, भगवान लाल सुथार, मदन गौड सहित सैकडो कि संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।