Invalid slider ID or alias.

सात ग्राम पंचायतों की बाल विकास परियोजना कार्मिकों द्वारा ढोरिया में मतदाता जागरुकता संगोष्ठी व शपथ।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल,रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडि़या, स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस को लेकर ढोरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रानीखेड़ा, जावदा, बडौली माधोसिंह , ढोरिया, लसड़ावन, फलवा , कारुण्डा सातों ग्राम पंचायतों की बाल विकास परियोजना से आंगनवाड़ी में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने मतदाता जागरुकता संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी बैठक के स्वीप प्रकोष्ठ के डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्राचार्य, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, शांतिलाल नायक के आतिथ्य तथा बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षक मधु जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ग्राम विकास अधिकारी तिलकराज कुमावत ने बताया कि उक्त बूथ अवेयरनेस एंड मतदाता जागरुकता को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने मतदान दिवस के पूर्व तथा मतदान दिवस को इनके दायित्व के बारे में बताया। इन कार्मिकों से मिशन- 75 के लक्ष्य तथा वरिष्ठ ,दिव्यांग मतदाता व बुथ अवेयरनेस, आदर्श आचार संहिता का पालन करने, शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने,बुथ पर आवंटित दायित्व का निर्वहन करने,महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में सभी कार्मिकों को पर्यवेक्षक मधु जैन ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सहायक विकास अधिकारी, देवीलाल दशोरा, पर्यवेक्षक मधु जैन, शांतिलाल नायक ने चुनाव आयोग के आवश्यक निर्देश दिएं तथा सी विजिल, सक्षम एप्प,टोल फ्री नंबर 1950,सहित बुथ अवेयरनेस एवं विभिन्न एप्पों की जानकारी दी।
उक्त बैठक में सुनीता भूतड़ा , सुशीला कुमावत ,हेमलता धाकड़, संगीता जैन, दुर्गा जोशी, गोविंद कुंवर सहित समस्त सातों ग्राम पंचायतों से आंगनवाड़ी कार्मिकों ने संगोष्ठी में भाग लेकर मतदाता जागरूकता एवं बूथ अवेयरनेस की जानकारी प्राप्त की। बिडिओ तिलकराज कुमावत ने सभी का आभार जताया।

Don`t copy text!