Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत विधार्थियों को जागरूक किया।

 

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सक्रिय है। चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत बुधवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) एवं ट्रेनिंग कोर्डिनेटर दिनेश शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग शत-प्रतिशत और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर उन्होंने मतदाता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने वोटर की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे सी-विजिल, वोटर हैल्पलाइन, सक्षम और केवाइसी एप की भी विस्तार से जानकारी दी ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पडे़। कार्यक्रम के समापन मौके पर अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद लाल गदिया ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपना वोट ऐसे व्यक्ति को देना है जो देश और समाज को आगे ले जाएं और समाज का सर्वांगीण विकास कर सकें। मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रशासन समय-समय पर नुक्कड़ नाटक और सभाओं के जरिए भी लोगों को जागरूक करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटिंग बूथ पहुंचकर मतदान करें।

इस मौके पर अन्य वक्ताओं एसीईओ राकेश पुरोहित, बीडीओ अभिषेक शर्मा, एडिशनल बीडीओ दिनेश विजयवर्गीय और डीपीएम महेंद्र मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ. मायाधर बारिक समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे।

Don`t copy text!