Invalid slider ID or alias.

नागौर-चुनाव में भय पैदा करने के उद्देश्य से अपराध करने वाले लोगो के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई: सांसद बेनीवाल।

 

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर। परबतसर विधानसभा के ग्राम आसनपुरा निवासी दलित दंपति को परबतसर विधानसभा क्षेत्र के ही आपराधिक प्रवृति के लोगो व भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओ द्वारा एक राय होकर कुचामन सिटी में मारपीट करने की घटना अत्यंत गंभीर है, यह बात रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके कही,बेनीवाल ने प्रकरण को लेकर डीडवाना – कुचामन के जिला पुलिस अधीक्षक तथा वृताधिकारी कुचामन सिटी से दूरभाष पर वार्ता कर इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,बेनीवाल ने कहा की 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव है और इस तरह की घटनाओं से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो में भय पैदा होता है ऐसे में प्रशासन की यह जवाबदारी है की वो ऐसे अपराध कारित होने पर बिना किसी देरी के अपराधियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करे ताकि जनता भय मुक्त होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें वही चेतावनी देते हुए कहा की कुचामन थाना क्षेत्र की इस घटना में यदि सभी आरोपियों को जल्द नही पकड़ा गया तो मैं स्वयं मौके पर जाऊंगा।

Don`t copy text!