वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए एकीकृत मतदाता सूचियां की सॉफ्टकॉपी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की गई।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया का भी काम भी मंगलवार को पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उम्मीदवारों के बैंक खाते, आपराधिक पूर्ववत की जानकारी इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया में निर्धारित समयावधि के दौरान प्रकाशित करवाने, विज्ञापनों का अधिप्रमापण करवाने तथा सोशल मीडिया विज्ञापनों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी रिछपालसिंह बुरड़क ने सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने, जुलूस रैली, लाउड स्पीकर तथा वाहनों की अनुमति संबंधी प्रक्रिया, सुविधा पोर्टल, बैनर, हॉर्डिंग, पोस्टर, पैम्फलेट से संबंधित अनुमति एवं दिशा-निर्देशो के बारे में बताया। बैठक में होम वोटिंग सह प्रभारी राजेश कालवा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रभात बारूपाल, अनुमति प्रकोष्ठ के प्रभारी बंकटलाल जांगिड़ सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।