निम्बाहेड़ा-स्वीप गतिविधि को लेकर चरलिया ब्राह्मणान में बुथ स्तरीय विभागों के कार्मिकों की बैठक, महिला मतदाता को किया जागरूक।
वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।धायगुडे स्नेहल नाना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ व रिटर्निग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के आदेशानुसार तथा स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशन में विधानसभा आम चुनाव 2018 के आंकड़ो के अनुसार मामादेव बांगरेड़ा ग्राम पंचायत के चरलिया ब्राह्मणान के अंतर्गत मतदान केंद्र 136 चरलिया ब्राह्मणान पर पुरुष महिला मतदान प्रतिशत का अंतर 15.16% या इससे अधिक पाए जाने पर बुथ स्तरीय विभागों के कर्मचारियों की बैठक राउमावि चरलिया ब्राह्मणान पर आयोजित हुई, जिसमें पुरुष महिला का मतदान प्रतिशत का अंतर 15.16%या अधिक रहने से उसके कारणों व विधानसभा आम चुनाव 2023 में पुरुष महिला मतदान प्रतिशत के अंतर को न्यूनतम लाने हेतु कार्य योजना बनाकर समस्त अधिकारियों से सुझाव एकत्रित किए गए, साथ ही अंतर के कारणों का चिह्नीकरण किया गया। बैठक में दल बनाकर कार्ययोजना अनुसार सोमवार को चरलिया ब्राह्मणान गांव के प्रमुख मोहल्लों में भ्रमण कर मिशन 75 के लक्ष्य तथा महिला प्रतिशत को बढ़ाने के लिए गांव के खाकलदेव मंदिर ,स्कूल के पास बस्ती में जाकर महिला पुरुष मतदाताओं से अपना मतदान अवश्य करने के लिएं प्रेरित किया जावेगा। ग्राम विकास अधिकारी अनिता आर्य ने बताया कि बूथ स्तरीय स्वीप बैठक में स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, कोर्डिनेटर डॉक्टर हीरालाल लुहार ,प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश शर्मा , इंचार्ज प्रधानाचार्य सरोज मेघवाल , बीएलओ विवेक यादव,पटवारी धर्मेंद्र, कनिष्ठ सहायक राधेश्याम मेघवाल, एलडीसी ललित पारीक, मधु सेन,राजकुमारी गायरी,गुलाब कुमारी,राधासेन, शक्तिसिंह सहित समस्त संस्थाओं के संस्था प्रधान, ग्राम पंचायत के समस्त विभागों के कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्मिक,आशा सहयोगिनी, साथिन मौजूद रहे।स्कूली बच्चियों द्वारा स्वीप रैली निकालकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।सार्वजनिक चौपाल पर स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी देवीलाल दशोरा,डॉक्टर हीरालाल लुहार, पटवारी धर्मेन्द्र, ने महिला मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिएं जागरुक कर शपथ दिलाई।