वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री महेंद्र कुमावत।
नागौर/डेगाना। ब्राह्मण समाज डेगाना ने एक बैठक आयोजित कर नगर पालिका चुनावों में डेगाना में एक भी टिकट समाज को नहीं देने पर गहरी नाराजगी जताई है ।
डेगाना नगर पालिका चुना ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि डेगाना नगर पालिका चुनावों में कुल 25 वार्डों में से 1 वार्ड में भी ब्राह्मण समाज को टिकट नहीं दिया गया है। इससे ब्राह्मण समाज डेगाना में भाजपा के खिलाफ गहरा आक्रोश है जबकि पिछले पालिका चुनावों में दो टिकट ब्राह्मण समाज को दिए गए थे और दोनों ही समाज के व्यक्ति जीतकर पालिका में पार्षद बने थे। ब्राह्मण समाज की जनसंख्या को देखते हुए डेगाना नगर पालिका में चार से पांच टिकट देने चाहिए थे परन्तु इस बार डेगाना भाजपा ने ब्राह्मण समाज की जमकर उपेक्षा करते हुए एक भी टिकट नहीं दिया है जबकि टिकट की दौड़ में चार-पांच उम्मीदवार ब्राह्मण समाज से थे। ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों ने बड़ी संख्या में बैठक आयोजित कर एक लिखित व्यक्तव्य जारी कर कहा कि ब्राह्मण समाज की भाजपा में जबरदस्त उपेक्षा की गई है। एक भी टिकट नहीं देना समाज के लिए चिंता का विषय है और इससे भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी जताई गई है। बैठक में आगामी रणनीति तैयार करने और समाज द्वारा चुनाव को लेकर निर्णय करने की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान बैठक में घनश्याम पांडिया, गोविंद शर्मा, रमेश दवे, सुनील पांडिया, महेश जोशी, हरिकिशन जोशी, ब्रजकिशोर, कमल किशोर पारीक, संदीप पारीक, ओमप्रकाश, जितेंद्र, बेनीगोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Invalid slider ID or alias.